Featured Videos

Search videos: #kamlapurthana

  • सीतापुर : फसल काटने से मना करने पर बच्चों समेत टंकी पर चढ़ी महिला

    सीतापुर : फसल काटने से मना करने पर बच्चों समेत टंकी पर चढ़ी महिला

    #Sitapur #Kamlapur_Thana #Hunger_Strike_Women #Water_Tank #Sitapur_News

    कमलापुर थाना के हरदीपुरवा की बिदेश्वरी परिवार के साथ शहीद स्मारक पर सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठी थी। बिदेश्वरी का कहना था कि गांव में लगभग 200 बीघा सरकारी जमीन पर प्रधान समेत लोगों ने फसल बोई है। इसमें लगभग तीन बीघा जमीन पर उसका गन्ना लगा है। अन्य लोगों ने अपनी-अपनी फसलें काट ली, पर उसे फसल काटने नहीं दी जा रही। कमलापुर पुलिस व एसडीएम से न्याय न मिलने पर उसने टंकी पर चढ़कर नीचे कूदने का निर्णय लिया।बिदेश्वरी पौत्री निधि व पौत्र सानू के साथ तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। टंकी पर चढ़ा देखकर भीड़ लग गई। चार घंटे तक यह क्रम चलता रहा। एसडीएम पंकज राठौर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बिदेश्वरी से नीचे आने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि उसकी समस्या का निदान होगा। बिदेश्वरी पौत्र व पौत्री के साथ नीचे उतरी।एसडीएम ने कहा कि संज्ञान में आया है कि अन्य लोगों की फसल कट चुकी थी। महिला की फसल खड़ी है। महिला से कहा है कि वह अपनी फसल काट ले और जमीन से कब्जा छोड़ दे। महिला ने इस पर सहमति देकर हड़ताल खत्म कर दी है। रही बात कब्जे की तो जांच कराकर सरकार जमीन से कब्जा हटवाया जाएगा।

    सीतापुर : फसल काटने से मना करने पर बच्चों समेत टंकी पर चढ़ी महिला

    By LNV India| 88 views