राष्ट्रीय हिंदू संगठन की सभा में जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना ने दिलाई सबको एकता की शपथ
BareillyLive: राष्ट्रीय हिंदू संगठन की एक सभा (मीटिंग) का आयोजन आज वनखंडीनाथ मंदिर, बरेली पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी भाई बहन शामिल हुए। साथ ही बहुत से हिन्दू भाई बहनों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। सभी हिन्दू भाई बहनों को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के हिन्दू राष्ट्र संकल्प व उसको पूरा करने के लिए होने वाले आंदोलन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने हिन्दू देवी देवताओं, हिन्दू संस्कृति व लवजिहाद के विषय में हुए कड़ा रुख अपनाते हुये सख्त कानून बनाने की मांग भी की गई, साथ ही सभी को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के संकल्प की शपथ भी दिलवाई गयी। सभी पदाधिकारियों व नवसदस्यों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ( उड़ीसा) श्रीमति दीपा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना, राजीव रस्तोगी, राजीव शर्मा, नीरज अग्रवाल जिला सहप्रभारी, महेश कश्यप, ऋषभ रस्तोगी व काफी संख्या में हिन्दू भाई बहन उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय हिंदू संगठन की सभा में जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना ने दिलाई सबको एकता की शपथBy Bareilly Live| 86 views
नगर निगम ने तय समय से एक दिन पहले ही चलाया अतिक्रमण अभियान। कोहाड़ापीर से दीनदयालपुरम तक अभियान शुरू
नगर निगम ने तय समय से एक दिन पहले ही चलाया अतिक्रमण अभियान। कोहाड़ापीर से दीनदयालपुरम तक अभियान शुरूBy Bareilly Live| 56 views
मज़ार पर द्वंद, ऑल इंडिया मुस्लिम ज़मात के बाद करणी सेना ने भी जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
करणी सेना ने मजार मुद्दे पर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
बरेली। करणी सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उनको एक ज्ञापन दिया जिसके संदर्भ में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इज्ज़तनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर बनी हुई अवैध तरीके की मजार को हटाने को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की है, उन्होंने कहा कि हाल ही में रेल्वे स्टेशन विभाग द्वारा वहाँ एक नोटिस चस्पा किया गया है उस नोटिस के अनुसार डेड लाइन 28 तारीख है उसमें दर्शाया गया है कि 28 तारीख तक आप उस मजार को हटा लो अन्यथा बल प्रयोग कर उसको हटाया जाएगा। ये एक ऐतिहासिक फ़ैसला है परंतु कुछ मुस्लिम संगठन उस मजार को ना हटाने की बात कह रहे हैं इसी कड़ी में आज करणी सेना ने समस्त पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और यह मांग की कि उस मजार को तत्काल हटाया जाए क्योंकि अवैध तरीके से बनाई गई है यदि नहीं हटाया गया तो करणी सेना एक कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर होगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्राचीन हनुमान जी का मंदिर तिलहर शाहजहांपुर में है उसको भी शासन प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है जब हमारा मंदिर हट सकता है तो मजार क्यों नहीं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा किस शहर में जितनी भी मजार अवैध तरीके से बनाई गई हैं उनको चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए। इस दौरान करणी सेना के युवा जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता, डॉ प्रदीप गंगवार, अनिल गुरुजी आदि अन्य बहुत से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
मज़ार पर द्वंद, ऑल इंडिया मुस्लिम ज़मात के बाद करणी सेना ने भी जिलाधिकारी को दिया ज्ञापनBy Bareilly Live| 3 views
श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे हुआ एकदशी पर श्याम बाबा का गुणगान
BareillyLive: श्याम प्रमियो को बिधित ही है कि हर माह की दोनो एकादशी श्याम बाबा के लिए बिशेष बार (दिन) माने जाते है आज श्याम बाबा का दिव्य श्रंगार दर्शन करने बाले भक्तो की संख्या मे अलग उत्साह देखने को मिल रहा था पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया आज श्याम गुणगान मे भक्तो को बैठने की जगह नही मिल पा रही मंदिर परिसर पूरा भर गया था बहुत से भक्तो ने खडे होकर भजन सुने इसी बीच नित्य नया श्रंगार दर्शन यानी करने बाले पंडित रमाकांत दीक्षित का सम्मान आयकर निरीक्षक रविन्द्र सिंह त्रिलोक दयाल और कमलेश मौर्य जी ने किया आज मंदिर को बहुत अच्छे से सजाया गया खाटूश्याम की स्थापना होने के बाद यह प्रथम एकादशी है जो श्याम भक्तो की संख्या को देखकर लग रहा था कुछ बिशेष ब्यबस्थाए करनी पडेगी भक्तो बैठाने के लिए ताकि श्रंगार दर्शन और भजन सुन सके श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे श्याम बाबा की कृपा से हर गुरुवार को साईनाथ के भक्तो के साथ श्याम भक्तो की संख्या निरंतर बढ रही है सभी श्याम भक्तो ने एकादशी के पाबन अबसर श्याम बाबा के सुबह से श्रंगार दर्शन के साथ सांय 6: 30 बजे से लगभग 9 बजे तक श्याम गुणगान यानी श्याम भजन संध्या का आनंद लिया अब हर एकादशी को भजन संधया होना सुनिश्चित है आज भजन संध्या के समय आयकर निरीक्षक त्रिलोक दयाल ने छप्पन भोग लगबाया। इस अबसर पर संजय आयलानी, अशोक कुमार सक्सेना, गौरब अरोरा, रविन्द्र सिंह, कमलेश मौर्य, ऐरन स्टोर के मालिक पीयूष खण्डेलवाल, राजेश खण्डेलवाल, रामबहादुर प्रजापति, सचिन शर्मा, मनोज मूलचन्दानी, बिक्की अरोरा, चन्द्र प्रकाश शर्मा कानूनगो आदि अनेक गणमान्य भक्त जन ने दर्शन और भजनो का आनंद लिया।
श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे हुआ एकदशी पर श्याम बाबा का गुणगानBy Bareilly Live| 3 views
कश्यप परिवार ने आंवला सांसद व महापौर को किया सम्मानित, कश्यप चौक बनवाने में था महत्वपूर्ण योगदान
BareillyLive: कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि कश्यप शिरोमणि धर्मेन्द्र कश्यप जी सांसद आंवला की प्रेरणा एवं कश्यप परिवार' उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री राकेश कश्यप एवं श्री हरिओम कश्यप पार्षद नगर निगम बरेली के अथक प्रयासों से एवं कश्यप परिवार उत्तर प्रदेश के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के परिश्रम एवं सहयोग से जिला बरेली में स्टेडियम रोड पर भगवान महर्षि कश्यप चौक का निर्माण एवं महर्षि कश्यप जी की विशाल प्रतिमा स्थापित करायी गई है। इस ऐतिहासिक भगवान महर्षि कश्यप चौक एवं भगवान महर्षि कश्यप जी विशाल प्रतिमा का अनावरण दिनांक 07 दिसम्बर, 2022 को धर्मेन्द्र कश्यप सांसद आंवला एवं उमेश गौतम जी महापौर नगर निगम बरेली व सांसद संतोष गंगवार बरेली, अरूण कुमार जी वन मन्त्री उ०प्र० एवं श्री राकेश कश्यप अध्यक्ष कश्यप परिवार' उत्तर प्रदेश, श्री रोशन लाल एड० संयोजक कश्यप परिवार उत्तर प्रदेश श्री हरिओम कश्यप पार्षद नगर निगम बरेली, श्री आर०के० कश्यप (चेयरमैन, रिठौरा), श्री राजकिशोर अध्यक्ष भाजपा (पि.व.मो.), बरेली, श्री सुनील कश्यप जिला पंचायत सदस्य, बरेली, श्री मुकेश बाबू कश्यप, श्री अर्जुन कश्यप, श्री आर.पी. सिंह, श्री सुरेश कश्यप, रोहित कश्यप, श्री नरेन्द्र कश्यप 'सनी', श्री नरेश कश्यप, श्री मनोज कुमार द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इसलिए आज इस कार्यक्रम में इस ऐतिहासिक कार्य में अतुलनीय योगदान देने वाले जन-प्रतिनिधिगण को "कश्यप परिवार" उत्तर प्रदेश के सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य गणों द्वारा सम्मानित किया गया।
कश्यप परिवार ने आंवला सांसद व महापौर को किया सम्मानित, कश्यप चौक बनवाने में था महत्वपूर्ण योगदानBy Bareilly Live| 3 views
टुकटुक चालक को बेरहमी से पीटा, नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला
BareillyLive: नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवाबगंज निवासी दीपक इंटरप्राइजेज के मालिक दीपक गुप्ता
के द्वारा टुकटुक चालक मोहम्मद जावेद को आज सुबह 10:30 बजे बाइक टकराने पर इस तरह बेरहमी से मारा कि उसकी सीधी आंख से दिखाई देना बंद हो गया। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में दीपक गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी है। नवाबगंज पुलिस ने पीड़ित को डिस्टिक हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा और मामले की जांच कर रहीं है।
टुकटुक चालक को बेरहमी से पीटा, नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामलाBy Bareilly Live| 87 views
'पठान' मूवी विवाद पर बोले बागेश्वर धाम सरकार के #पंडित_धीरेंद्र_कृष्ण_शास्त्री || #pathaanteaser
"सौगंध खाओ, जो सनातन धर्म का विरोध करे उसका बायकॉट करो" #पंडित_धीरेंद्र_कृष्ण_शास्त्री || #pathaan #pathanmoviereview
सौगंध खाओ, जो सनातन धर्म का विरोध करे उसका बायकॉट करो"
“देखो तुमने एक अभिनेता की फ़िल्म बायकॉट करी थी (लाल सिंह चड्ढा” वो अब हाथ में कलावा बांधने लगे KHAN नाम वाले अभिनेता वैष्णो देवी जा रहे है”
Special Thanks to #socialmedia For content and video
Special Thanks to @ZiikiMedia For content and videoBy Bareilly Live| 3573 views
बरेली लाइव ब्रेकिंग: तेज़ गति फ़िर बनी जानलेवा, ट्रक से टकराई कार, चालक को गेट काट कर निकाला गया
BareillyLive: थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अंतर्गत पीलीभीत रोड फिनिक्स मॉल के पहले गलत साइड से आ रही कार को ट्रक ने टक्कर मारी कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहे व्यक्ति को कार का आगे का गेट काटकर बाहर निकाला गया। कार में सवार दोनों व्यक्तियों को मामूली सी चोट आई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक कंट्रोल कर कार में से दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला।
रिपोर्ट: कौशिक टण्डन
बरेली लाइव ब्रेकिंग: तेज़ गति फ़िर बनी जानलेवा, ट्रक से टकराई कार, चालक को गेट काट कर निकाला गयाBy Bareilly Live| 94 views
दिव्यांग कर्मयोगी सम्मान समारोह में दिव्यांगों का हुआ सम्मान, जिला विकलांग अधिकारीने बांटे पुरुस्कार
विषय: दिव्यांग सम्मान समारोह
BareillyLive : विकलांगों की सेवा के लिए समर्पित सक्षम संस्था के बरेली जिला अधिवेशन के अंतर्गत आज रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज इज्जत नगर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघचालक महानगर बरेली डॉ ऐस. पी. सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश सदस्य श्रीराम मिश्रा जी के अद्भुत उद्बोधन से आरंभ हुआ।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि सक्षम पालक अधिकारी, सक्षम एवं सह प्रांत सेवा प्रमुख उमेश कुमार जी ने दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने एवं उनको स्वावलंबी बनाने के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
दिव्यांग समारोह में लगभग 20 से अधिक दिव्यांगों को सम्मानित करके उनको प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जसवंत सिंह भाकुनी एवं रिंकेश सौरखिया जी ने किया।
दिव्यांग कर्मयोगी सम्मान समारोह एवं समापन सत्र में जिला विकलांग अधिकारी योगेश पांडे ने सरकारी सुविधाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्षम के जिला बरेली अध्यक्ष श्री प्रदीप सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका कमलेश कुमार सक्सेना,पवन बंसल, संजीव सक्सेना, सुधीर कुमार मेहरोत्रा, जसवंत कुमार भाकुनी, विकास चित्रांश, मुकेश कुमार अग्रवाल, महेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, रिंकेश सौरखिया, संजीव कुमार, संदीप मिश्रा, विनय कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार रायजादा, राघवेंद्र गर्ग, अरविंद सक्सेना, महेश चंद्र, नरेंद्र कुमार गुप्ता, संजय कुलश्रेष्ठ आदि के साथ बहुत से अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभा के अंत में रिंकेश सौरखिया द्वारा सभी आए हुए लोगों को धन्यवाद आभार भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने सक्षम में सदस्यता भी ग्रहण की और बरेली जिले के अधिक से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
दिव्यांग कर्मयोगी सम्मान समारोह में दिव्यांगों का हुआ सम्मान, जिला विकलांग अधिकारीने बांटे पुरुस्कारBy Bareilly Live| 3 views
'पठान' का विरोध बरेली में भी, रिलीज़ होने पर करणी सेना करेगी पुरजोर विरोध, जिलाध्यक्ष एक्शन में
BareillyLive: करणी सेना ने पठान मूवी को लेकर खुली चेतावनी दी है।
करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की हाल ही में एक पठान मूवी आ रही है जिसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर के वस्त्र धारण कर रखे हैं उसको लेकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने खुली चेतावनी दी है अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ने पर आमादा है। उन्होंने कहा किसी भी सूरत में बरेली के अंदर उस मूवी को लगने नहीं देंगे अगर उस मूवी को जो भी सिनेमा हॉल लगाएगा तो वह उसका विरोध करेंगे साथ ही साथ तालाबंदी कर उसके होल्डिंग बैनर को जलाएंगे।
'पठान' का विरोध बरेली में भी, रिलीज़ होने पर करणी सेना करेगी पुरजोर विरोध, जिलाध्यक्ष एक्शन मेंBy Bareilly Live| 4 views
महिला सशक्तिकरण व स्वाभिमान पर केंद्रित होगा कल का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्रा सम्मेलन
बरेली लाइव: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सक्सेना, महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव एवं महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी बरेली महानगर द्वारा एक दिनांक 15 दिसंबर को संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में एक विशाल छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । महानगर अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सक्सेना ने बताया की समाज महिला सशक्तिकरण की बात तो करता है लेकिन समाज ऐसे प्रयास बहुत कम करता है की स्त्री शक्ति को नेतृत्व मिल सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो ना केवल महिला सशक्तिकरण की बात करता है बल्कि समाज में हर वो संभव प्रयास करता है की स्त्री शक्ति को नेतृत्व मिल सके । परिषद की महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव ने बताया की विद्यार्थी परिषद समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है जिससे छात्राओं में आत्म स्वाभिमान जाग्रत हो और उनके अंदर का नेतृत्व निकलकर आये जो की समाज को एक नयी दिशा प्रदान करे । हमेशा से ही विद्यार्थी परिषद छात्रा स्वाभिमान एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य करता रहा है । आज इस समय ये सोचने की ही नहीं बल्कि इस विषय पर समाज के साथ काम करने की ज़रूरत है की हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके । महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की समाज ऐसे सम्मेलन करने का एकमात्र यही उद्देश्य है की स्त्री शक्ति को समाज की प्रथम पंक्ति का नेतृत्व प्रदान किया जा सके । छात्राओं में जो सामर्थ्य, जो शक्ति छिपी हुई है वो निकलकर सामने आये । विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही स्त्री शक्ति को मंच देती हुई आयी है ।
महिला सशक्तिकरण व स्वाभिमान पर केंद्रित होगा कल का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्रा सम्मेलनBy Bareilly Live| 2 views
पठान मूवी रिलीज होने से पहले माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान... #srk @BareillyLive
पठान मूवी रिलीज होने से पहले माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने जनवरी में रिलीज हो रही है। ऐसे में वो अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। किंग खान कल देर रात कटरा में माता वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे।
#bollywood #sharukhkhan #actor #vaishnodevi #viral #viralvideo
Bareilly,BareillyLive,Bareillynews,बरेलीलाइव,बरेली लाइव,By Bareilly Live| 4 views
फरीदपुर में पत्रकार सुरक्षा महासमिति के कार्यालय पर बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
बरेली लाइव : फरीदपुर में पत्रकार सुरक्षा महासमिति के तहसील के कार्यालय पर मीटिंग में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न और झूठे मुकदमे को लेकर चर्चा हुई।
जिसमें पत्रकार सुरक्षा महासमिति के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष रईस खान, मंडल महामंत्री सुशील पाल, मंडल संगठन मंत्री कौशिक टंडन, वरिष्ठ मंडल महासचिव अनिल चौहान, मंडल मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव नव प्रभात सिंह, जिला सचिव मोहम्मद रफी, फरीदपुर तहसील उपाध्यक्ष वाजिद अली, आंवला तहसील उपाध्यक्ष अर्जुन दिवाकर मौजूद रहे और आए दिन पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, झूठे मुकदमे को लेकर चर्चा की। साथ ही समिति के वरिष्ठ मंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में फरीदपुर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। जिनमें अर्जुन दिवाकर, मुन्ना सिंह, रियाज अली, नईम अली, जीनत, राजदा, अमित तोमर, अनवर हुसैन, गौरव पांडे, बृजेश मिश्रा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
फरीदपुर में पत्रकार सुरक्षा महासमिति के कार्यालय पर बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चाBy Bareilly Live| 0 views
रोडवेज बस में अचानक लगी आग, शीशा तोड़कर निकाले गए यात्री, लखनऊ- कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा
BareillyLive: रोडवेज बस में अचानक लगी आग से उसमें बैठे यात्री बाल-बाल बचे, मौके पर राहगीरों ने शीशा तोड़कर यात्रीयों को निकाला। कानपुर से लखनऊ आ रही थी बस।
रोडवेज बस में अचानक लगी आग, शीशा तोड़कर निकाले गए यात्री, लखनऊ- कानपुर हाईवे पर हुआ हादसाBy Bareilly Live| 56 views
दादी के गहनों के लिए बदमाशों से भिड़ गई पोती, मौके से भागे चोर, लेकिन पुलिस ने धर दबोचा
BareillyLive: मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों कुंडल लूट लिए। इसी दौरान उस बुजुर्ग महिला की पोती ने बदमाशों पर हमला बोल दिया और उन्हें सड़क पर गिरा दिया। वहीं पुलिस ने 6 घंटे के अंदर इन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो #SocialMedia पर वायरल हो रहा है।
दादी के गहनों के लिए बदमाशों से भिड़ गई पोती, मौके से भागे चोर, लेकिन पुलिस ने धर दबोचाBy Bareilly Live| 0 views
हैरान कर देगा वीडियो: 1 ऑटो, 40+ सवारी, नहीं देखा होगा कभी ऐसा दृश्य
हैरान कर देगा वीडियो: 1 ऑटो, 40+ सवारी, नहीं देखा होगा कभी ऐसा दृश्य
हैरान कर देगा वीडियो: 1 ऑटो, 40+ सवारी, नहीं देखा होगा कभी ऐसा दृश्यBy Bareilly Live| 1 views
viral video: Motherhood is not only about blood.❤️❤️❤️ The monkey mom is mothering them.
viral video: Motherhood is not only about blood.
It's about love❤️❤️❤️The monkey mom is mothering them.
viral video: Motherhood is not only about blood.❤️❤️❤️ The monkey mom is mothering them.By Bareilly Live| 0 views
लुटेरों के हौसले बुलंद, दुकान से लौटते सर्राफ़ को घेरने की कोशिश, पीठ पर किया फ़ायर
बरेली लाइव: सूबे के मुख्यमंत्री आज शहर में थे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बताकर खुद की पीठ भी थपथपाई, पर क्या सचमुच कानून का राज कायम हो गया है ऐसी दीवानगी देखने को मिली जब परसों रात एक सर्राफ कपिल रस्तोगी अपनी दुकान बढ़ा कर वापस घर लौट रहे थे, समय था शाम करीब 7:30 बजे, अचानक दो लोग मोटरबाइक से उनके पीछे लगाया लिए, आगे एक मोड़ के पास जब कपिल को एहसास हुआ तो उन्होंने गति बढ़ा दी, थोड़ी दूर जाने पर उन्हें अपने ऊपर फायर होने का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत रुककर चिल्लाना शुरू कर दिया, बदहवासी में उन्होंने पैदल ही दौड़ लगा दी और गाड़ी वहीँ छोडकर दी। कुछ दूर जाने पर लोगों को बताया और अपने परिजनों को सूचना दी, बाद में पुलिस के साथ उस स्थान पर पहुंचे तो बाइक वहीँ मिली और वो हमलावर भाग चुके थे।
कपिल बड़े बाजार के निवासी हैं वे 5 भाई हैं और सुनारी (Jewellery Selling) इनका पुश्तैनी कारोबार है।
लुटेरों के हौसले बुलंद, दुकान से लौटते सर्राफ़ को घेरने की कोशिश, पीठ पर किया फ़ायरBy Bareilly Live| 157 views
जम के गरजे मुख्यमंत्री योगी : 5 सालों से नहीं हुआ बरेली में दंगा, पहले आए दिन लगता था यहां कर्फ्यू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने बरेली में किया 1459 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास..... कहा अब बीजेपी सरकार में बरेली में कोई दंगा नहीं होता
बरेली लाइव। आज दिनांक 7 दिसम्बर को बरेली के बरेली कालेज जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बरेली की जनता को 1459 ₹ करोड़ की 188 विकास परियोजना से भी अलंकृत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था में बरेली को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी हैं, तब से एक ही भी दंंगा बरेली में नहीं हुआ है।
उन्होंने प्रबुद्धजन सम्मेलन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ,रश्मि पटेल,विधायक संजीव अग्रवाल डा.एमपी आर्य, बरेली के महानगर अध्यक्ष के. एम.अरोरा, जिला पवन शर्मा सहित अन्य पार्टी के अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित रहे।
परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के उपरान्त मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर बरेली को स्मार्ट सिटी के रूप मे पहचान देने पर भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली मंडल मे पीएम आवास योजना के तहत दिये गये आवास मे बरेली ने रिकॉर्ड बनाया। पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए उन पर विकास के पिछड़ेपन का आरोप भी लगाया। प्रदेश में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए उदाहरणस्वरूप बरेली को ही रेखांकित करते हुए कहा कि आज देश मे उ.प्र. की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है। बरेली स्वयं में इसका एक उदाहरण है।
शाम 4:30 बजे बरेली पहुंचे सीएम ने बरेली कॉलेज मैदान पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकारों की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों-पिछड़ो के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसलिए बरेली मे स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विकास के काफी कार्य हुए हैं, और अभी भी काफी योजनाएं धरातल पर मूर्त रूप ले रही है। इन्हीं विकास कार्यों के फलस्वरूप बरेली ने स्मार्ट सिटी के रूप मे पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं सीएम के आगमन को लेकर बरेली मे कार्यक्रम स्थल सेBy Bareilly Live| 0 views
बरेलीः सीएम योगी ने नाथनगरी को दीं 1459 करोड़ रुपए लागत की 188 विकास परियोजनाएं @BareillyLive
बरेलीः सीएम योगी ने नाथनगरी को दीं 1459 करोड़ रुपए लागत की 188 विकास परियोजनाएं
बरेली। नाथनगरी बरेली में बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने बरेली कॉलेज मैदान पर हुए इस प्रबुद्धजन सम्मेलन में 1,459 करोड़ रुपए की 188 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम योगी के आगमन के लिए शहर को चमकाया गया था। सम्मेलन में भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने पहुंचे थे।
cm yogi in bareilly,#बरेलीन्यूज #सीएमयोगी #नाथनगरी #bareillylive #bareillylive #बरेली #योगी_आदित्यनाथ #बरेली_कॉलेज
बरेलीः सीएम योगी ने नाथनगरी को दीं 1459 करोड़ रुपए लागत की 188 विकास परियोजनाएं @BareillyLiveBy Bareilly Live| 2 views
'बेटी पढाओ-सक्षम बनाओ' के सिद्धान्त पर चलेगा "अड्डा 24/7" कोचिंग: ट्रेनर रुपम चिकारा
'बेटी पढाओ-सक्षम बनाओ' के सिद्धान्त पर चलेगा "अड्डा 24/7" कोचिंग: ट्रेनर रुपम चिकाराBy Bareilly Live| 2 views
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा दर्शाने को जीवनधारा इंस्टीट्यूट और आई एम् ए ने किया संयुक्त कार्यक्रम
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा दर्शाने को जीवनधारा इंस्टीट्यूट और आई एम् ए ने किया संयुक्त कार्यक्रमBy Bareilly Live| 241 views
प्लाइवुड कंपनी के एजेंट से हाल ही में हुई लूट का खुलासा, पुलिस टीम को मिली शाबाशी
BareillyLive: गत 23 नवम्बर को प्लाइवुड कंपनी के एजेंट से हुई घटना का आज पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। थाना बिथरीचैनपुर पुलिस तथा जनपद बरेली की सर्विलांस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन करते हुए 03 अभियुक्त 1.अरशद पुत्र नत्थे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली, 2.कलीम खां पुत्र नन्हे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहंगज पश्चिमी जनपद बरेली, 3.मोहम्मद आदिल पुत्र मोबीन खां उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को अवैध अस्लाह व कारतूस तथा मो0सा0 (1) यामाह MT-15 बिना नम्बर प्लेट की काली सफेद , बुलेट मोटर साइकिल एवं लूटे गये रुपये मे से 395000/-रु0 (तीन लाख पच्चानवे हजार रूपये ) के साथ 30 नवम्बर को भीमपुर गौटिया को जाने वाला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम में
1.SHO संजय कुमार सिंह 2.उ0नि0 राम औतार सिंह 3.उ0नि0 राजेन्द्र सिंह 4.उ0नि0 रामनरेश सिंह 5.हे0का0 570 अर्जुन सिंह 6.का0 3871 विजिल मलिक 7.निरी0 श्री रामगोपाल शर्मा प्रभारी सर्वेलांश टीम मय टीम 8.निरी0 श्री सुनील कुमार शर्मा एसओजी प्रभारी मय टीम 9.निरी0 श्री अश्वनी कुमार, 10.हे0का0 372 संजय सिंह 11.हे0का0 794 शकील खां 12.का0 477 मोहित शर्मा शामिल रहे।
प्लाइवुड कंपनी के एजेंट से हाल ही में हुई लूट का खुलासा, पुलिस टीम को मिली शाबाशीBy Bareilly Live| 19138 views
प्रेमनगर थाने के सामने खुला नित्या'ज पिज्जा, समाजसेवी रतन शंकर शर्मा ने किया उद्घाटन
प्रेमनगर थाने के सामने खुला नित्या'ज पिज्जा, समाजसेवी रतन शंकर शर्मा ने किया उद्घाटनBy Bareilly Live| 48 views
बरेलीः किला पुल के पास गुण्डागर्दी, महिलाओं समेत कई लोगों को दौड़ाकर पीटा, ताने तमंचे @bareillylive
BareillyLive. बरेली में गुण्डों को कानून का खौफ नहीं रह गया है। रात में कार सवार युवकों ने रामपुर रोड पर किला पुल से उतरते ही पेट्रोल पम्प के पास कुछ लोगों को दौड़ाकर पीटा। जब पास में ही ढाबे पर खाना खा रहे कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो गुण्डों ने उन पर तमंचे तान दिये। घटना मंगलवार रात करीब सवा दस बजे की है। महिलाओं ने किसी तरह भागकर स्वयं को बचाया। बाद में पुलिस को सूचना दी गयी तो करीब पौने ग्यारह बजे पुलिस पहुंची और पड़ताल कर पीड़ितों को थाने लेकर आयी।
#bareillylive, crime in bareilly, @bareillylive, 29-11-2022,
बरेलीः किला पुल के पास गुण्डागर्दी, महिलाओं समेत कई लोगों को दौड़ाकर पीटा, ताने तमंचे @bareillyliveBy Bareilly Live| 8276 views
धर्म की पुनः प्रतिष्ठा से फिर महक उठेगा भारत : दीदी आस्था भारती @Bareilly Live2022 #djjsbhajan
#djjsworld @djjsworld
बरेली के एमबी इण्टर कॉलेज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा की कथाव्यास दीदी आस्था भारती ने कहा कि विश्व में शान्ति सिर्फ प्रेम से ही स्थापित हो सकती है। धर्म और अध्यात्म भारत के प्राण हैं। धर्म की पुनः प्रतिष्ठा होने के बाद भारत फिर से महक उठेगा। जल्दी ही भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा।
किसी समाचार या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करेंः 863 000 1600 एवं 9897070 224
भागवत कथा आस्था भारती,आस्था भारती जी के भागवत कथा,आस्था और निष्ठा,काले मेघा पानी दे धर्मवीर भारती,भारत जोड़ो यात्रा,संस्कार,दिव्य ज्योति जागृति संस्थान भागवत कथा,श्रीमद भागवत कथा,आशुतोष जी महाराज की कथा,भगवत कथा djjs,श्री शिव महापुराण कथा,स्वर्णिम कंस्ट्रक्शन,श्री बागेश्वर धाम सरकार,totalbhakti, djjs,djjs bhajan,#djjs arti,djjs aarti,djjs naman,djjs new arti,djjs new aarti,rudri path djjs,djjs new bhajan,djjs bhajan 2020,djjs new prarthana,gyan diksha hall djjs,djjs new bhajan ,ideo,djjsworld, djjskatha,djjsjanmashtami, djvm,djvmvedmandir,guru maharaj ji, shriashutoshmaharajji, shri ashutosh maharaj ji,ashutosh maharaj ji arti,ashutosh maharaj,divya jyoti jagrati sansthan,divya jyoti jagriti sansthan,divya jyoti,sixteensamskaras,By Bareilly Live| 28 views
हिन्दू नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना पर करणी सेना ने जताया रोष, की कड़ी सज़ा की मांग
हिन्दू नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना पर करणी सेना ने जताया रोष, की कड़ी सज़ा की मांगBy Bareilly Live| 13 views
पत्रकार सुरक्षा महासमिति ने बैठक कर पत्रकारों के सहयोग का किया वादा, कई को सौंपे कार्यभार
BareillyLive: पत्रकार सुरक्षा महासमिति के कार्यालय में आज मासिक बैठक हुई जिसमें देशभर में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, आरोप, झूठे मुकदमे आदि से संबंधित चर्चा की गई। जिसमें मंडल अध्यक्ष रईस खान ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा महासमिति हमेशा पत्रकारों की समस्याओं और पत्रकारों के साथ हो रहे जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि किसी भी पत्रकार को कोई समस्या या उत्पीड़न होता है तो पत्रकार सुरक्षा महासमिति उसकी मदद में तत्पर होगी। मीटिंग में पत्रकारों ने भी कुछ समस्याओं को रखा। वहीं मंडल अध्यक्ष रईस खान ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा महासमिति में पद देकर संगठन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। जिनमें मंडल कमेटी में अनिल चौहान को वरिष्ठ मंडल महासचिव, कौशिक टंडन को संगठन मंत्री, सुशील पौल को महामंत्री, सत्येंद्र प्रताप सिंह मंडल मंत्री, मंजूर अली मंडल सचिव मंडल सलाहकार, कामरान अली वरिष्ठ विधि सलाहकार बने तथा जिला कमेटी में नवाब मियां खान जिला अध्यक्ष, आजम सैफी जिला उपाध्यक्ष,अभिनय रस्तोगी जिला महामंत्री, वेद प्रकाश प्रचार प्रसार मंत्री, वाजिद अली तहसील उपाध्यक्ष, विमल सिंह संगठन मंत्री, त्रिलोकी पाल तहसील उपाध्यक्ष, नवप्रभात सिंह महासचिव, मोहम्मद रफी जिला सचिव, मीनाक्षी शर्मा महिला विंग उपाध्यक्ष, राजदा महिला विंग सचिव, जीनत महिला विंग उपाध्यक्ष बनाये गये। अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमें उम्मीद है कि जिन पत्रकार बंधुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पत्रकार सुरक्षा महा समिति को मजबूत करने में निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे।
पत्रकार सुरक्षा महासमिति ने बैठक कर पत्रकारों के सहयोग का किया वादा, कई को सौंपे कार्यभारBy Bareilly Live| 15 views
किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे जताया रोष
BareillyLive: उत्तर प्रदेश में रबी की फसल की बुआई के लिए उर्वरक डी ए पी की भरी किल्लत एवं ब्लैकमेलिंग के चलते किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जिला एवं महानगर कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चौधरी असलम मियां के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर तत्काल उर्वरक डी ए पी आम किसानों को उचित दर पर आसानी से उपलब्ध कराई जाए
इस अवसर पर सर्व श्री प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी,पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी,कांग्रेस सेवादल के सचिव मोहम्मद हसन, सय्यद गुलफाम मियां, कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष मोहसिन रज़ा, सुरेश बाल्मीकि, दिनेश दद्दा एडवोकेट, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट,पाकीज़ा खान, कमरुद्दीन सैफी,साजिद अब्बासी, जुनैद हसन, उस्मान खान अनिल देव शर्मा, निशाकत अल्वी, ईदुल हसन,हाजी सुल्तान,आदि उपस्थित रहे।
किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे जताया रोषBy Bareilly Live| 12 views
पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह 24-25 नवम्बर को फ्यूचर सभागार में
पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह 24-25 नवम्बर को फ्यूचर सभागार मेंBy Bareilly Live| 12 views
Featured Channel
Featured Videos
Bigg Boss 16 WKW Update | Shiv Sabka Dil Jeet Raha Hai, Shiv Ke Aai Ka Pyaar
Bigg Boss 16 WKW Update | Shiv Sabka Dil Jeet Raha Hai, Shiv Ke Aai Ka Pyaar
#biggboss16 #shivthakare #priyankachaharchoudhary
Follow Aditi - https://www.instagram.com/pihuaditi/
- Stay Tuned For More Bollywood News
☞ Check All Bollywood Latest Update on our Channel
☞ Subscribe to our Channel https://goo.gl/UerBDn
☞ Like us on Facebook https://goo.gl/7Q896J
☞ Follow us on Twitter https://goo.gl/AjQfa4
☞ Circle us on G+ https://goo.gl/57XqjC
☞ Follow us on Instagram https://goo.gl/x48yEy
Bigg Boss 16 WKW Update | Shiv Sabka Dil Jeet Raha Hai, Shiv Ke Aai Ka PyaarBy Bollywood Spy| 235 views
126 लोगों का वजन 3 दिन में घटा I Lose Weight Naturally and Permanently
Attend our video training workshops to know this science of Nature Cure fully and get rid of all your diseases in a natural way without taking any medicines :
1) Magical Diet Plan – 2 hours
2) Medicine Free Life – 4 hours
Link for Registration : http://naturallifestyle.in/video-sessions/
????Attend our Sunday free Live training session held on each Sunday.
Link For Registration: https://forms.gle/2ETY7r3Mp2PNCQc79
________________________________________________________________________
- Attend our 4 days Residential camp (NLS Graduate Course - Be your own Doctor) which takes place mainly in Delhi and the details of which can be obtained from contact no. 9870291634/5/6.
________________________________________________________________________
???? ठंडी पेट की पट्टी खरीदें - Purchase Abdominal Wet pack through this link :
https://www.amazon.in/dp/B079YV6BVQ?ref=myi_title_dp
???? पेट की पट्टी का उपयोग कैसे करें - How to use Wet pack and its Science
https://youtu.be/OcMlA4TVs0k
???? ऐनिमा किट खरीदें – Purchase Enema Kit through this link :
https://www.amazon.in/dp/B079YSJBB8?ref=myi_title_dp
????ऐनिमा किट का उपयोग कैसे करें- How to use Enema and its Science
https://youtu.be/ZDDE1uKAdeE
???? पुस्तक रोगों से बचाव खरीदें - Purchase book - Rogon Se Bachaav by Ach. Mohan Gupta
https://www.amazon.in/dp/B06X1D8C2H?ref=myi_title_dp
???? Purchase our book – Medicine Free life (English Version of Hindi book “Rogon Se bachaav”) by Ach. Mohan Gupta
https://www.amazon.in/Natural-Way-Medicine-free-life-ebook/dp/B08LNQYXJH
__________________________________________________________________________________________
Read our books which are also available online under the following link.
Link: https://www.amazon.in/Natural-Life-Style-Rogon-bachaav/dp/B06X1D8C2H
_____________________________________________________By Natural Life Style| 189967 views
CII Celebrates India@75 - India's IT Journey@75
#DYK India is the largest #Software exporter in the world? As India completes #75yearsofIndependence, let's look at the country's IT journey over the last 75yrs.
#IndiaAt75 #HarGharTiranga #AmritMahotsav #CIICelebratesIndiaat75
CII Celebrates India@75 - India's IT Journey@75By CII| 99930 views
Mr Bhupesh Baghel, CM, Chhattisgarh at #FICCIAGM
Mr Bhupesh Baghel, CM, Chhattisgarh in conversation with Dr Jyotsna Suri, Past President, FICCI at #FICCIAGM.
#FICCI #IndianEconomy #Economy #India
Watch Mr Bhupesh Baghel, CM, Chhattisgarh at #FICCIAGM With HD QualityBy FICCI India| 445528 views
Gujarat Election में आम आदमी पार्टी का खुलेगा खाता ? AAP | Congress | BJP | bharat jodo yatra |
#NewsPoint #rahulgandhi #bharatjodoyatra #news
#dblive News Point Rajiv: Rahul Gandhi ने किया विरोधियों को बेनकाब ! Congress Bharat Jodo yatra
#hindinews | #BreakingNews | #Watch | #video |
Get paid membership : https://www.youtube.com/channel/UCBbpLKJLhIbDd_wX4ubU_Cw/join
DB LIVE APP : https://play.google.com/store/apps/details?id=dblive.tv.news.dblivetv.com
DB LIVE TV : http://dblive.tv/
SUBSCRIBE TO OUR CHANNEL: https://www.youtube.com/channel/UCBbpLKJLhIbDd_wX4ubU_Cw
DESHBANDHU : http://www.deshbandhu.co.in/
FACEBOOK : https://www.facebook.com/DBlivenews/
TWITTER : https://twitter.com/dblive15
ENTERTAINMENT LIVE : https://www.youtube.com/channel/UCyX4qQhpz8WQP2Iu7jzHGFQ
Sports Live : https://www.youtube.com/channel/UCHgCkbxlMRgMrjUtvMmBojg
Gujarat Election में आम आदमी पार्टी का खुलेगा खाता ? AAP | Congress | BJP | bharat jodo yatra |By DB Live| 36446 views
South Korea की सेना ने दी जानकारी,North Korea ने समुद्र की ओर अनिर्दिष्ट बैलिस्टिक मिसाइल दागी
#southkorea #lnv_india #breaking_news #northkorea #ballisticmissile
दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल ने उत्तर कोरिया के पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी, लेकिन उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल कितनी दूर तक गई.उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में कई मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण किया है. ताजा परीक्षण दक्षिण कोरिया के 12 दिवसीय वार्षिक सैन्य अभ्यास “होगुक” के अंतिम दिन किया गया है. इस साल इस अभ्यास में अमेरिकी सैनिकों ने भी हिस्सा लिया है, जिनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वायु सेनाओं ने अगले सप्ताह व्यापक प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है. उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया और अमेरिका के इस तरह के नियमित सैन्य अभ्यासों को अपने ऊपर हमले की तैयारियों के तौर पर देखता है. हालांकि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि वे रक्षा के लिए ये अभ्यास करते हैं. सोर्स-भाषा
South Korea की सेना ने दी जानकारी,North Korea ने समुद्र की ओर अनिर्दिष्ट बैलिस्टिक मिसाइल दागीBy LNV India| 56712 views
अपने ही बयान पर घिर गई Delhi की Aam Aadmi Party Sarkar | Gopal Rai | CM Arvind Kejriwal | #dblive
अपने ही बयान पर घिर गई Delhi की Aam Aadmi Party Sarkar | Gopal Rai | CM Arvind Kejriwal | #dblive
#AamAadmiParty #ArvindKejriwal #HindiNews | #BreakingNews | #Watch | #video |
Get paid membership : https://www.youtube.com/channel/UCBbpLKJLhIbDd_wX4ubU_Cw/join
DB LIVE APP : https://play.google.com/store/apps/details?id=dblive.tv.news.dblivetv.com
DB LIVE TV : http://dblive.tv/
SUBSCRIBE TO OUR CHANNEL: https://www.youtube.com/channel/UCBbpLKJLhIbDd_wX4ubU_Cw
DESHBANDHU : http://www.deshbandhu.co.in/
FACEBOOK : https://www.facebook.com/DBlivenews/
TWITTER : https://twitter.com/dblive15
ENTERTAINMENT LIVE : https://www.youtube.com/channel/UCyX4qQhpz8WQP2Iu7jzHGFQ
Sports Live : https://www.youtube.com/channel/UCHgCkbxlMRgMrjUtvMmBojg
अपने ही बयान पर घिर गई Delhi की Aam Aadmi Party Sarkar | Gopal Rai | CM Arvind Kejriwal | #dbliveBy DB Live| 3531 views
ಹಬ್ಬಕ್ಕೆ ಚಂದವಾದ ತೋರಣ || Thorana designs || How to make Thorana decorations || Kannada sanjeevani
Hi friends..Today i will show you how to make thorana beautiful..Thorana decorations..
Follow me :
Facebook page - https://www.facebook.com/KannadaSanjeevani/
Facebook Group - KannadaSanjeevani
Instagram..
https://www.instagram.com/kannadasanjeevani
Twitter
https://twitter.com/kalayoutuber
Email Id- kannadasanjeevani@gmail.com
#kannadasanjeevani #thorana #thoranadesign #thoranamaking #howtomakethorana #thoranadecorations #poojaroomdecor #poojaroomdecoration #thoranam #mangoleaves #poojaroomtips #poojaroomdesigns #howtomakeflowerrangoli #hosthiludesign #poojaroom #festivalrangoli #festivaldecoration
ಹಬ್ಬಕ್ಕೆ ಚಂದವಾದ ತೋರಣ || Thorana designs || How to make Thorana decorations || Kannada sanjeevaniBy Kannada Sanjeevani| 68747 views