Search videos: #vijaypaswan

  • सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय पासवान का हुआ भव्य स्वागत

    सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय पासवान का हुआ भव्य स्वागत

    #Siddharthnagar #Kapilvastu_Vidhansabha #Vijay_Paswan #Declared_Candidate #2022_Vidhansabha_Chunav

    सिद्धार्थनगर जिले में आज कपिलवस्तु विधानसभा से घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय पासवान के पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने जगह स्वागत किया। इस मौके पर सपाईयों में काफी जोश के साथ उत्साह भी देखा गया। पूरे विधानसभा में यह स्वागत समारोह है। जिसमे काफी संख्या में लोग देखा जा रहा है। सपा से घोषित प्रत्याशी विजय पासवान 2012 में सपा से निर्वाचित हुवे थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने इन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया था लेकिन ये भाजपा से चुनाव हार गये थे। इस बार भी सपा ने इन्हें कपिलवस्तु विधानसभा से टिकट देकर मैदान में उतारा है। इनका दावा है कि इस बार कपिलवस्तु विधानसभा के लोग इन्हें जरूर जितायेगी। और अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनायेगे। जिससे प्रदेश के साथ जिले का विकास हो सके। पिछली भाजपा सरकार ने जिले में कोई विकास नही किया है।

    सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय पासवान का हुआ भव्य स्वागत

    By LNV India| 42 views

  • सिद्धार्थनगर  : पूर्व विधायक ने प्रशासन पर सौतेला व्यवाहर करने का लगाया आरोप

    सिद्धार्थनगर : पूर्व विधायक ने प्रशासन पर सौतेला व्यवाहर करने का लगाया आरोप

    #Siddharthnagar #Naugarh_Tehsil #Vijay_Paswan #Tehsil_Administration_Memorandum #Banner/Poster

    सिद्धार्थनगर ज़िले के नौगढ़ तहसील में आज पूर्व कपिलवस्तु विधायक विजय पासवान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील प्रशासन को ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की है। इस ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक ने प्रशासन पर आचार संहिता को लेकर सौतेला व्यवाहर करने का भी आरोप लगाया है पूर्व विधायक ने कहा कि जब से अचार संहिता लगा है तब से प्रशासन आचार संहिता पालन करवाने के लिए खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ,नेताओ को प्रताड़ित करके चौराहों पर अपमानीत कर के झंडा बैनर उतरवा का काम कर रहे हैं जबकि हमारा ही दो दिन पहले ही पूरी पुलिस फ़ोर्स और निर्वाचन के अधिकारी भी रहे होंगे चौराहे पर रुकवा कर के पूरा स्टिकर बैनर,सब उतरवा दिया और हम लोगों ने सहयोग किया और हमारे नेता सहयोग कर रहे हैं और करना भी चाहिए लेकिन इसमें सबसे बड़ी धांधली यह है कि इनके नेताओ की गाड़ियों पर झंडा ,बैनर,हूटर सब लगा कर खुले आम धड़ल्ले से चल रहे है तमाम जगह बैनर भी लगा हुआ है और जब आचार संहिता लग गया है तो जो नमक जिसमे मोरंग मिला हुआ है,तेल में पानी मिला हुआ है तमाम गाँव वाले कह रहे हैं नमक में योगी मोदी का फोटो लगवा कर धड़ल्ले से बाँट रहे है तो मानसिकता इनकी दोहरी चरित्र वाला नही चल पाएगा अगर आचार संहिता। लगा है तो सब तरफ पालन करवाएं नही तो समाजवादी पार्टी के लोग इतने नही है कि पालन तो करेंगे लेकिन विरोध भी करेंगे।

    सिद्धार्थनगर : पूर्व विधायक ने प्रशासन पर सौतेला व्यवाहर करने का लगाया आरोप

    By LNV India| 108 views

Featured Videos