बालू के अवैध खनन को न तो सरकार की हनक रोक पा रही है न ही जिलाधिकारी I DKP

Published on: Sep 28, 2019
1980 views

पुलिस व बालू माफिया की गठजोड़ से जिले में बालू का अवैध कारोबार औरंगाबाद में आराम से चल रहा है। फर्क बस इतना है कि पहले यह धंधा रात के अंधेरे में होता था अब दिन के उजाले में भी हो रहा है। खनन व राजस्व विभाग का भी आशीर्वाद होने से धंधेबाज मस्त हैं और पब्लिक परेशान है।उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। स्थिति यह है कि करोड़ों रुपये प्रति माह सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने वाले इस अवैध धंधे के खिलाफ उठने वाली आवाज को पुलिस अपने शान में गुस्ताखी मानती है और बालू माफिया के बचाव में कोई भी कदम उठाने गुरेज नहीं कर रही है। लाइव ख़बर और बिहार टुडे के पास मौजूद वीडिओ इस बात को तस्दीक करते हैं।ग्रामीण और ड्राइवर नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि ओबरा थानाध्यक्ष दस से पंद्रह हजार रुपये मासिक लेते हैं।इस बाबत थानाध्यक्ष ने से संवाददाता ने पूछा तो अपनी कड़क आवाज़ से नकारा और कारवाई की बात कही।
मालूम रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में अवैध खनन को सख्ती से रोकने का आदेश भी दिया है साथ ही बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार पुलिसिंग और कार्यपद्धति बदलने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।पुलिस महानिदेशक के सख्त चेतावनी के बावजूद भी ओबरा थाना पर कोई असर नही दिख रहा है।
ओबरा थाना क्षेत्र से गुजर रहे सोन नदी के पास आधा दर्जन गाँवों में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से चल रहा है।
इस अवैध खनन से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है तो दूसरी तरफ अवैध बालू लदे ट्रैक्टर अक्सर अनियंत्रित गति में चलते रहते हैं । जिससे दुर्घटना की भी व्यापक आशंका बनी हुई है। पंचायत के ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध खनन की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ये लोग भी चुपी साध ली। नौनेर और अधौरा के समीप नदी से खनन हो रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।क्षेत्र के ग्रामीण राधेश्याम सिंह,विनोद सिंह यादव,युगल किशोर यादव,अर्जुन यादव,नरेंद्र सिंह, विकास सिंह, अवधेश सिंह यादव, सूबेदार पासवान,मंटू सिंह, पप्पू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीहरा लख पे दाउदनगर-बारुण मुख्य पथ पर प्रशासन का विरोध किया और उनके रवैये पर प्रश्नचिन्ह उठाये।बताया कि इस क्षेत्र के ही कुछ लोगों द्वारा यह कारोबार चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन दो सौ से भी अधिक ट्रैक्टर नदी से अवैध बालू लेकर औरंगाब

#hindinews  #delhikapratibimb  


Category:

News

<iframe src="https://veblr.com/embed/361b90977437c0/i-dkp?autoplay=true&autoplaynext=true" class="strobemediaplayback-video-player" type="text/html" width="640" height="384" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>
  • Up next

    रिटायर्ड फौजी ने अपने बेटे की पीट पीटकर की हत्या I DKP NEWS

    कहते हैं कि माता पिता के लिये औलाद जिगर का टुकड़ा होता है लेकिन जनपद मैनपुरी में एक पिता ऐसा कृत्य कर रिश्तो को तार तार कर दिया कि लोग सुनकर सन्न रह गए , पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला खरपरी का है जहाँ शराब के नशे में धुत एक रिटायर फौजी पिता गनपत सिंह चौहान ने अपने ही सगे मंदबुद्धि 20 वर्षीय बेटे विकास की मामूली बात पर डंडों से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी , सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक विकास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
    मृतक के रिश्तेदारों के अनुसार हत्यारोपी रिटायर फौजी शराब पीने का आदि था.फौजी के तीन पुत्र है। तीनो ही मंद बुद्धि के है। कुछ दिनों पहले पत्नी की मौत हो जाने से फौजी पिता काफी दिन से परेशान चल रहा था बहरहाल पिता के इस कृत्य को सुनकर लोग दंग रह गए हैं

    Watch रिटायर्ड फौजी ने अपने बेटे की पीट पीटकर की हत्या I DKP NEWS With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 292 views

  • स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजरोहण समारोह का आयोजन किया गया । DKP NEWS

    दिल्ली के वार्ड नंबर 83 N के सराय फूस dda कॉलोनी मेँ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर
    ध्वजरोहण समारोह का आयोजन किया गया । ध्वजरोहण समारोह मैं मुख्य अथिति पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल , अथिति चांदनी चौक अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान एवं कई वरिष्ट कॉंग्रेस लिडर पहुँचे । जय प्रकाश अग्रवाल जैसे ही जनता की बीच पहुँचे तॊ कार्यकर्ताओं की मिलने की होड़ लग गयी । फिर स्वयं जय प्रकाश अग्रवाल लोगो के बीच पहुँचे और सब से मिले । इस अंदाज को देखकर कार्यकर्ताओं मेँ खुशी की लहर सी दौड़ गयी । उसके पश्चात सभी ने मिलकर ध्वजरोहण किया । कार्यक्रम के आयोजक चरण हांडा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास टांक ने की ।
    रिपोर्टर सुमीत भोजगी

    Watch स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजरोहण समारोह का आयोजन किया गया । DKP NEWS With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 322 views

  • दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बढ़ा यमुना का जलस्तर ,पुलिस ने लोगों से खाली कराये मकान I I DKP NEWS

    दिल्ली से सटे बसंतपुर इलाके में अब बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है जिसके चलते प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी अब मकानों को खाली करा रहे हैं । लोग भी हालातों को देखते हुए अब जरूरी सामान को लेकर घरों में ताला लगा कर निकलने लगे हैं ।

    वीओ :- आज सुबह से ही एसडीएम सतबीर मान और एसीपी मौजी राम के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे हैं और लगातार लोगों को इलाके को खाली करने के लिए कह रहे है ।
    एसडीएम के मुताबिक इस बात की पूरी आशंका है कि पानी हद से ज्यादा बढ़ेगा , जिसके चलते इन लोगों की जान को खतरा हो सकता है । उनके मुताबिक इसी लिए सुबह से ही मकानों को खाली कराए जाने का काम चल रहा है । वहीं लोगों के मुताबिक हर साल बाढ़ आने पर इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार पानी के ज्यादा भरने की बात से वह घबराए हुए हैं और अब कोई अपने रिश्तेदारों के घर जा रहा है तो कोई किराए के मकान में । फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं ।

    Watch दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बढ़ा यमुना का जलस्तर ,पुलिस ने लोगों से खाली कराये मकान I I DKP NEWS With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 204 views

  • पानी का बिल माफ करने पर क्षेत्र की जनता विधायक को बधाई देने पहुंची I DKP NEWS

    दिल्ली के मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के दफ्तर पर दिल्ली सरकार द्बारा पानी का बिल माफ करने पर क्षेत्र की जनता विधायक को बधाई देने पहुंची। हमारे चेनेल के माध्यम से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया और वही लाल बाग मेँ पार्क का सौंदर्य करण का उद्घाटन किया ।

    Watch पानी का बिल माफ करने पर क्षेत्र की जनता विधायक को बधाई देने पहुंची I DKP NEWS With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 1399 views

  • दिल्ली पुलिस ने समाजिक जडाव की तरह एक और कदम सफलतापूर्वक बढ़ाया I DKP

    आज दिल्ली पुलिस ने समाजिक जडाव की तरह एक और कदम सफलतापूर्वक बढ़ाया | जेसा कि हम सभी को विदित है कि दिल्ली पुलिस द्वारा संचालित और संरक्षित ‘युवा प्रोजेक्ट ‘ दिनों दिन युवाओ के कल्याण हेतु सफलतापूर्वक आगे बढ़ते हुये थाना लोधी कॉलोनी थाना के अधिकार छेत्र में 130 नये युवाओ को रोजगारोन्मुख Emergency Medical Technician Course में दाखिला करवा कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया | इन सभी प्रिशिक्षित युवाओ को अपना कार्य खत्म होते ही अच्छे अस्पतालों में रोजगार उपलब्थ होने की सम्भावना है जिसके प्रयास में दिल्ली पुलिस निरंतर कार्यरत है | युवा कार्यक्रम की शुरुआत आज से दो वर्ष पूर्व हुई थी जिसके द्वारा अनेक युवाओ को प्रिशिक्षित किया जा चूका है और प्रिशिषण पाये हुये लगभग 70-75 % उम्मीदवार नोकरी यवं स्वरोजगार में लगे हुये है | यह कार्यक्रम माननीय उपराज्यपाल दिल्ली के संरक्षण में और माननीय आयुक्त दिल्ली पुलिस की निरंतर निगरानी में चल रहा है | सभी युवा प्रोजेक्ट की निगरानी आयुक्त महोदय स्वयं करते है और आज इसके परिणाम से बेहद उत्साहित है | आज इस मोके पर 22 वे युवा स्किल सेंटर का उद्घाटन LG महोदय द्वारा किया गया जब की नये 130 उम्मीदवारों को प्रिशिषण में दाखिला किया गया है, माननीय उपराज्यपाल दिल्ली ने प्रसन्न्ता व्यक्त की और दिल्ली पुलिस के प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की | माननीय आयुक्त पुलिस ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुये कहा की जब वह LG महोदय और उन्होंने चर्चा में यह पाया की पढ़े लिखे युवा अपराधिक गतिविधियों की और उन्मुख हो रहे है तो उन्होंने इस कार्यक्रम को शुरुआत करने का सोची जो की आज एक सफल रूप ले चूका है |
    ‘युवा प्रोजेक्ट’ दिल्ली पुलिस का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है , जो की एक बेहतर कुशल और समाजिक रूप से सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक और उपलब्थि हासिल करने हेतु तत्पर है | कोशल विकास योजना के
    अंतर्गत इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मुख्त्यः उन युवाओ को रोजगार योग्य बनाना है जो school dropout है या फिर जिनके लिये अपराध की और आकर्षित होने की प्रबल संभावना है या जो Crime Victims के परिवारों से है तथा मुख्यतः आर्धिक रूप से सम्पन्न नही है |
    इस दिशा में आज लोधी कॉलोनी इस्थित पुलिस स्टेशन में युवा कोशल प्रिशिक्षिण केंद का ओपचारिक उद्घाटन दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल द्

    By Delhi Ka Pratibimb | 194 views

  • लव कुश रामलीला के मंत्री अर्जुन कुमार ने बताया कौन क्या किरदार कर रहा है I DKP

    देश की सबसे बड़ी रामलीला मेँ से एक रामलीला है लव कुश। आज हमारी मुलाकात लव कुश रामलीला के मंत्री अर्जुन कुमार से जिन्होने बताया इस बार कौन कौन से किरदार कौन से कलाकार कर रहें हैंऔर किस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई । भाई के लिये भाई का त्याग यह सब रामलीला में देखने को मिलता है । और क्या कुछ कहा आये सुनाते हैं ।
    रिपोर्टर सुमीत भोजगी

    Watch लव कुश रामलीला के मंत्री अर्जुन कुमार ने बताया कौन क्या किरदार कर रहा है I DKP With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 2144 views

  • करहल मे बालक की हत्या से फैली सनसनी , मौके पर पहुँचे आला अधिकारी I DKP

    जनपद मैनपुरी में दस बर्षीय बालक की हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला डंबर का है जहां ग्रामवासी अंतराम का 10 वर्षीय पुत्र विकास विद्यालय से पढ़कर छुट्टी के बाद घर लौटा था और वह गांव में खेलने के लिए चला गया था देर शाम तक विकास घर नही लौटा तो परिवारी जनों ने उसकी खोजबीन शुरू की , गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों भी एकजुट होकर बालक विकास की खोजते रहे लेकिन देर रात तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा दूसरे दिन सुबह शौच क्रिया को खेतों में गये ग्रामीणो ने ताजा बंद गड्डा देखा तो यह बात सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे अनहोनी आशका से तत्काल करहल थाना पुलिस को सूचना दी गयी करहल थाना प्रभारी आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जैसे ही ग्रामीणो के सहयोग से गड्ढे की मिट्टी को हटाना वैसे ही गायब हुए बालक विकास का शव मिलने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया बालक का शव देख परिवारी जनों में कोहराम मच गया , मृतक विकास के पिता ने अंतराम ने गांव के ही तीन लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर पुत्र बिकास का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया जिससे गांव में आरोपियों के प्रति आक्रोश फैल गया सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह व तमाम आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की छानबीन कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं बहराहल करहल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है बहराहल गांव में 10 वर्ष वालक की हुई हत्या से परिवारीजनो मे ही नहीं अपितु पूरे गांव में शोक छाया हुआ है

    Watch करहल मे बालक की हत्या से फैली सनसनी , मौके पर पहुँचे आला अधिकारी I DKP With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 784 views

  • हिमाचल में और HRTC निजी बस लुढ़की, 30 बाराती हुए घायल I DKP

    हिमाचल में और HRTC निजी बस लुढ़की, 30 बाराती हुए घायल


    Watch हिमाचल में और HRTC निजी बस लुढ़की, 30 बाराती हुए घायल I DKP With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 182 views

  • सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला I DKP

    झाँसी में हुआ पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला तूल पकड़ता जा रहा है , और पुलिस के साथ ही योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है, महोबा जिले में सैकड़ों सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के साथ ही बदायूँ में पुलिस हिरासत में हुई बृजलाल मौर्य की मौत पर सवाल उठाते हुए न्याय की माँग की |

    V/O - महोबा शहर में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला और आल्हा चौक पर पहुँच भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर झाँसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को हत्या बताते हुए पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए , इसके अलावा बदायूँ में पुलिस हिरासत में हुई बृजलाल मौर्य की मौत को लेकर भी सपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही पुष्पेंद्र यादव व बृजलाल मौर्य को न्याय देने की माँग की |

    Watch सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला I DKP With HD Quality

    By Delhi Ka Pratibimb | 266 views

Delhi Ka Pratibimb's

  • दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में हेयर मास्टर्स luxury saloon की ग्रैंड ओपनिंग की गई

    दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में हेयर मास्टर्स luxury saloon की ग्रैंड ओपनिंग की गई ।बड़ा ही सुन्दर आलीशान बनाया गया है सैलून। हेयर मास्टर्स luxury saloon की owner rimjhim Singh से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने सैलून के बारे में बताया की यहां प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जैसे बाल रसायन/उपचार/सौंदर्य/त्वचा/मेकअप और नाखून सेवाएं दी जाती है साथ ही साथ किस प्रकार से उन्होंने स्ट्रगल की हमे विस्तार से बताया। युवाओं के लिए बहुत सुंदर संदेश दिया। क्या है संदेश सुनते इस खबर में।

    दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में हेयर मास्टर्स luxury saloon की ग्रैंड ओपनिंग की गई

    By Delhi Ka Pratibimb | 0 views

  • अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निरीक्षण पर नागरिक उड्डयन मंत्री ।

    अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निरीक्षण पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, ''...जब देश या विदेश से कोई हवाईअड्डे का दौरा करता है तो उसे शहर के ऐतिहासिक महत्व की झलक मिलनी चाहिए... हमने अयोध्या में भी इसे लागू करने का प्रयास किया है...''

    अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निरीक्षण पर नागरिक उड्डयन मंत्री ।

    By Delhi Ka Pratibimb | 0 views

  • अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निरीक्षण पर नागरिक उड्डयन मंत्री ।

    अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निरीक्षण पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, ''...जब देश या विदेश से कोई हवाईअड्डे का दौरा करता है तो उसे शहर के ऐतिहासिक महत्व की झलक मिलनी चाहिए... हमने अयोध्या में भी इसे लागू करने का प्रयास किया है...''

    अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निरीक्षण पर नागरिक उड्डयन मंत्री ।

    By Delhi Ka Pratibimb | 0 views

Govt./PSU

  • ECI Press Briefing

    Press briefing of Election Commission of India on completion of 2nd Phase of #LokSabhaElection2019 and State Legislative Assemblies elections.

    #PollingDay #DeskKaMahaTyohaar #NoVoterToBeLeftBehind

    Watch ECI Press Briefing With HD Quality

    By Election Commission of India | 431662 views

  • Technical Session V, Q&A

    Global Summit 2020 "Mission 5 Trillion – CMA as a Cryogenic Force"

    Watch Technical Session V, Q&A With HD Quality

    By ICMAI | 898581 views

  • IRCTC 11

    CRPF signed an MoU with the IRCTC on Railway Reserved e-ticketing system

    Watch IRCTC 11 With HD Quality

    By CRPF India | 1123452 views

  • Robotic Process Automation is transforming businesses across the world

    Robotic Process Automation enables users to create software robots, or #Bots, that can observe, mimic & execute repetitive, time consuming #Digital #business processes by studying human actions.
    Watch the video to know how RPA is transforming #businesses.
    #ArtificialIntelligence

    Robotic Process Automation is transforming businesses across the world

    By CII | 207603 views

  • GAIL bringing INDIA together

    GAIL India increasing it's capacity and serving all over INDIA.

    Watch GAIL bringing INDIA together With HD Quality

    By GAIL Social | 727276 views

  • India - USA Trade Statistics

    Comparative Trade Statistics for the Years 2013 & 2014
    (Top 25 Products)Watch India - USA Trade Statistics With HD Quality

    By Indian Trade Portal | 467412 views

Daily Mirror