7 Astrology Tips for Success. #AcharyaAnujJain सफलता कदम चूमेगी घर से बाहर निकलते ही।

Published on: Oct 14, 2016
5787 views

1. घर से निकलते समय थोडा सा गुड खाएं और पानी पीकर घर से निकलने पर रूके हुए कार्यो मे सफलता मिलेगी।
2. अपने पर्स मे 5 लौंग रखें। ऐसा करने से सभी बिगडे हुए कार्यो मे सफलता मिलती है।
3. घर से निकलने से पहले दूध से हाथ धोकर जाने से बार-बार अटकने वालो कार्यो मे सफलता मिलती है।
4. किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले ऊँ गं गणपताये नमः बोले और जायें सफलता आपके कदम चूमेगी।
5. दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दे और उस पर पैर रखकर निकल जाएं। ऐसा करने से व्यापार मे सफलता मिलती है।
6. दही और चीनी खाकर, घर के वृद्धो का आर्शीवाद लेकर घर से निकलने पर सभी कार्याे मे सफलता मिलती है।
7. घर की दहलीज लांगने से पहले देखे कि आप किस नाक से सांस ले रहे है और वही पैर घर से बाहर की ओर रखें। ऐसा करने से यात्राओं मे सफलता मिलती है।

#AcharyaAnujJain  #HindiPeoplesBlogsVideo  #EnglishPeoplesBlogsVideo  


Category:

Vlogs

<iframe src="https://veblr.com/embed/311a919d7930/7-astrology-tips-for-success-acharyaanujjain-?autoplay=true&autoplaynext=true" class="strobemediaplayback-video-player" type="text/html" width="640" height="384" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>
  • Up next

    6 Astrology tips for Success and Prosperity. #acharyaanujjain बदलेगा भाग्य, करे ये ज्योतिषी उपाय।

    1. सूर्यास्त के बाद दूध, दही और प्याज किसी को नही देना चाहिए। ऐसा करने से भाग्य मे अवरोध उत्पन्न होता है।
    2. कैरियर मे आगे बढने के लिए अपने ऑफिस मे मिठाई बाटने से तरक्की के रास्ते खुलते है।
    3. मेन गेट के सामने कभी भी कूडेदान नही रखना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी आपके घर के दरवाजे से ही लौट जायेगी।
    4. घर के मंदिर मे पानी से भरा कलश रखने से धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है।
    5. रात को सोने से पहले बाल्टी मे पानी भरकर रसोईघर मे रखने से व्यापार मे उन्नति मिलती है।
    6. महीने मे एक बार खीर जरूर बनाएं। खीर का माता लक्ष्मी को भोग लगाकर खाने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है।

    By Acharya anuj Jain | 1394 views

  • Daily astrology tips for luck & prosperity. #acharyaanujjain होगी किस्मत आपके साथ, करे ये ज्योतिषी उपाय।

    1. रोज तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक जलाने से घर मे सुख-शांति बनी रहती है।
    2. सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की प्रतिमा पर दूध मे केसर डालकर अभिषेक करने से धन संबंधी समस्या खत्म हो जाती है।
    3. रोजाना पीपल पर जल चढाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
    4. दक्षिणावर्ती शंख की रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
    5. भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की रोज पूजा करने से आया संकट टल जाता है।
    6. ब्रह्ममुहूर्त मे उठकर स्नान करके तुलसी की माला से जाप करने से परिवार मे सुख-समृद्धि बनी रहती है।

    By Acharya anuj Jain | 2134 views

  • 6 Astrology tips for Marriage and Relationships. #acharyaanujjain आ रही यदि विवाह मे बाधा, तो करे ये उपाय।

    1. घर मे लडकी का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा मे रखने से विवाह मे आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती है।
    2. मांगलिक दोष होने के कारण विवाह मे देरी हो रही है, तो कमरे को लाल या गुलाबी रंग का पेंट करने से यह दोष दूर हो जाता है।
    3. विवाह योग्य लडके-लडकियों के कमरो का रंग पीला, चमकीला या सफेद रखने से विवाह संबंधी अडचने दूर हो जाती है।
    4. घर मे लडके का कमरा दक्षिण या पश्चिम दिशा मे रखने से विवाह संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है।
    5. घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा मे यदि अंडरग्राउड पानी को टैंक हो तो उसे हटा दे। ऐसा करने से विवाह मे आ रही रूकावटे दूर हो जाती है।
    6. लडके-लडकियों को अपने पलंग के नीचे लोहे का समान नही रखना चाहिए। इससे विवाह मे देरी होती है।

    By Acharya anuj Jain | 1186 views

  • Astrology and Vastu tips. #acharyaanujjain मिलेगी कार्यो मे सफलता, करे ये उपाय।

    1. माता सरस्वती की पूजा करने से व्यापारिक कर्जो से मुक्ति मिलती है।
    2. गरीब बच्चो को किताबें, स्कूल बैग बांटने से पारिवारिक समस्याएं आसानी से सुलझ जाती है।
    3. छोटी कन्याओं को पीले रंग के कपडे दान करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ से छुटकारा मिलता है।
    4. गरीब व्यक्तियों को चावल, आटा दान करने से धन संबंधी परेशानिया खत्म हो जाती है।
    5. ब्रह्मणों को कपडे दान करने से रूके हुए कार्य सुचारू रूप से चलने लगते है।
    6. माता सरस्वती को सफेद फूल व चंदन चढाने से मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

    By Acharya anuj Jain | 1799 views

  • Astrology tips for pooja Ghar Positive energy. #acharyaanujjain बनी रहेगी बरकत, पूजा घर मे रखें ये चीजे।

    1. पूजा घर मे कलश पर रोली से स्वाष्तिक बनाकर रखने से धन की बरकत बनी रहती है।
    2. पूजा घर मे धातु से बना स्वाष्तिक रखने से घर मे सुख-समृद्धि बनी रहती है।
    3. पूजा घर मे शंख रखकर पूजा करने से व्यापार मे सफलता मिलती है।
    4. मिटटी के पात्र मे उपला रखकर गुड और घी डालकर धूनी देने से घर मे सुख-शांति बनी रहती है।
    5. पूजा घर मे घंटी बजाकर पूजा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

    By Acharya anuj Jain | 1229 views

  • Astrology Tips for Malefic Saturn. #Acharyaanujjain बुरा समय खत्म होगा यदि करेंगे शनिवार के ये उपाय।

    किसी गरीब व्यक्ति को पहनने के लिए पुराने या नये जूते-चप्पल दान करें।
    अपने घर के नजदीक काली चीटियों को शक्कर व आटा डालें।
    शनि मंत्र ‘‘ऊँ शनिश्चराय नमः’’ का जाप करें। जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। ऐसा करने से शनि का प्रकोप खत्म हो जाता है।
    पीपल पर जल चढाएं और सात परिक्रमा करे। ऐसा करने से शनि के साथ राहु-केतु के दोष भी दूर हो जाते है।
    हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से शनि दोष खत्म हो जाता है।
    काली चिडियां खरीदे। उसे पिंजरे से आजाद करने से शनि से संबंधित दोष समाप्त हो जाते है।
    शनिवार के दिन एक कटोरी मे तेल लें और उसमे अपना चेहरा देखे उसके बाद तेल का दान कर दें।

    By Acharya anuj Jain | 10586 views

  • Astrology Tips for Navratri 2016. #AcharyaAnujJain नवरात्रो मे करे ये उपाय होगा धन-लाभ।

    नवरात्रों मे दुर्गा माता का अभिषेक आम या गन्ने के रस से किया जाये तो लक्ष्मी जी और सरस्वती जी कभी घर से नही जाती है। और घर मे सुख-समृद्धि बनी रहती है।
    नवरात्रि मे स्नान करके उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके पीले आसन पर बैठे और अपने सामने ‘‘श्री यंत्र’’ रखकर 9 दीपक जलाएं ये दीपक पूजा समाप्त होने तक जलते रहने चाहिए। इससे धन संबंधी समस्या दूर हो जाती है।
    नवरात्रों के दौरान जो भी सोमवार आए। उस दिन सुबह किसी शिव मंदिर जाएं और शिवजी पर दूध, दही, घी, शहद से अभिषेक करने से समस्याओं का अंत हो जाता है।
    नवरात्रों मे सुबह सफेद आसन पर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके 108 दानो वाली स्फटिक माला पर केसर व इंत्र छिडकर पूजा करने से व्यवसाय मे सफलता मिलती है।
    नवरात्रों के दौरान मोती के शंख पर स्वास्तिक बनाकर पूजा करने से धन संबंधी सभी परेशानिया दूर हो जाती है।
    नवरात्रों मे शिव-पार्वती का चित्र अपने पूजा स्थल पर रखें और रोजाना पूजा करने से विवाह संबंधी बाधाएं दूर हो जाती है।
    कपूर, अंगूर, केसर, कस्तूरी व कमल के जल से देवी दुर्गा का अभिषेक करने से सभी पापो का नाश हो जाता है।

    By Acharya anuj Jain | 8891 views

  • Astrology Tips for Jupiter. #AcharyaAnujJain शुभ, लाभ, सौभाग्य लाते है गुरू के उपाय।

    गुरूवार को हल्दी, सोना, चने की दाल, गुरू से जुडी पीली वस्तुओ का दान करने से सफलता मिलती है।
    गुरूवार को पूजा करने के बाद केसर का तिलक लगाकर काम की शुरूआत करें।
    गुरू बृहस्पति की प्रतिमा या फोटो को पीले कपडे पर स्थापित करें और पूजा मे केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले फल चढाएं।
    हर गुरूवार शिवजी को बेसन के लडडू का भोग लगाएं। ऐसा करने से गुरू ग्रह के दोष दूर हो जाते है।
    गुरूवार को पीले कपडे पहने। बिना नमक का खाना खाएं। भोजन मे पीले पकवान जैसे बेसन के लडडू, आम, केले आदि का सेवन करें।
    गुरूवार को पूजा करते समय गुरू मंत्र का जाप करें ‘‘ऊँ बृं बृहस्पते नमः’’। मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।
    गुरूवार को सुर्योदय से पहले उठे। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं।

    By Acharya anuj Jain | 9687 views

  • Astrology & Vast Tips Navratri 2016. #AcharyaAnujJain पाना चाहते है देवी कृपा तो नवरात्रों मे रखें ये 5 चीजें।

    वास्तु अनुसार नवरात्रों के दौरान घर मे कमल के फूल से संबंधित तस्वीर लगाई जाएं तो देवी लक्ष्मी की कृपा घर-परिवार पर हमेशा बनी रहती है।
    नवरात्रों के दौरान देवी लक्ष्मी या भगवान गणेश का सोने या चांदी का सिक्का लाया जाएं तो बहुत शुभ होता है।
    देवी के सरस्वती स्वरूप मे देवी का वाहन मोर माना जाता है। इसलिए नवरात्रों मे मोर का पंख घर के मंदिर मे रखने से विद्या लाभ मिलता है।
    नवरात्रों के दौरान घर मे देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमे देवी लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठी हो और उनके हाथो से धन की वर्षा हो रही हो।
    घर के मंदिर मे नवरात्रों के दौरान सोलह श्रृंगार का सामान रखना चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है।

    By Acharya anuj Jain | 9620 views

Acharya anuj Jain's

Govt./PSU

Daily Mirror